करौली (हमारा वतन) उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में रविवार को करौली में हिण्डौन के गणेशन होटल में पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में जितने भी विकास कार्य संचालित किये जा रहे है, उन्हें निर्धारित समय में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नॉन पेचेबल नई सड़कों के प्रस्ताव समय से सक्षम स्तर से अनुमोदन हेतु भिजवाएँ। वहीं अन्य पुलिया आदि के कार्यों की डीपीआर तैयार करवाकर विकास कार्यों में गति लाएँ। 04 लेन के सम्बंध में बजट घोषणा को निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए उपमुख्यमंत्री ने विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जयलाल मीना को निर्देश प्रदान किए। साथ ही जो सड़कें गत वर्ष बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं उनको शीघ्र दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में जिन आँगनबाड़ी केन्द्रों को कोई भामाशाह गोद लेना चाहते हैं उनके प्रस्ताव शीघ्र भिजवाएँ। साथ ही उन्होंने छाया, पानी, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश प्रदान किए।
इसी के साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण ट्रेकर पर पीएम मातृत्व वंदन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा भी की। उप मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक को हाल ही में की गई घोषणा से संबन्धित कार्यों को समय से शुरू करने एवं जिले में पर्यटन की संभावनाओं के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों की राय लेते हुए प्रस्ताव तैयार कर सक्षम स्तर को भिजवाने के दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परेडवाल, करौली के विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज गुर्जर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधीक्षण अभियंता पीसी मीना, हिण्डौन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।
फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750
ट्वीटर:- https://twitter.com/HamaraWatan3
इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157