चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) मोरीजा रोड़ स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता मेें गांधी अध्ययन केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट के संयुक्त तत्वावधान में मनाई गयी।
इस अवसर पर सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान पंकज कुमारी ने बताया महात्मा गांधी की जीवनी एक सम्पूर्ण दर्शन साहित्य है। इनके आर्दशों पर चलते हुये अहिंसा, सत्यानिष्ठा एवं कर्म सिद्धान्त मार्ग हमें अपनाना चाहिए एवं उनके आजादी में अभूतपूर्व योगदान की चर्चा की।
इस अवसर पर प्राचार्य राजेन्द्र कुमार ने महात्मा गांधी के जीवन के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। साथ ही महाविद्यालय में विभिन्न प्लास्टिक आईटम (पाॅलीथीन, डिस्पोजल ग्लास, कप इत्यादि) मय पीईटी बोतल मुक्त करने के लिए राजस्थान सरकार की पालनार्थ महाविद्यालय सदस्यों एवं छात्राओं से आव्हान किया। साथ ही पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता प्रकट करते हुए पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए महाविद्यालय को प्लास्टिक मुक्त करने ही महाविद्यालय अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं छात्राओं से अपील की।
इस अवसर पर प्रो. सुमन कुमार शर्मा, शमशेर खान, मीनाक्षी जैन, दीपाली जैन, वन्दना उपाध्याय, माधुरी गोस्वामी, अभिलाषा जैमन, अनिता कुमावत, शाहीना परवीन पारूल वर्मा, उमेश कुमार, मीना शर्मा, सांवर मल जाट, रीना शक्तावत, शिव सैनी, जितेन्द्र कुमार शर्मा आदि सहित अनेक छात्राऐं उपस्थित थी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.
hii