जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जयपुर समेत अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, भरतपुर, बारां, टोंक, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और दौसा जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी तात्कालिक चेतावनी के अनुसार इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। पूर्वी राजस्थान में आज जमकर बारिश होने के आसार है।
पूर्वी राजस्थान में होगी हल्की बारिश – 22 और 23 जून को राजस्थान में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर लोकल एरिया में बादल छाने के साथ से हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन 24 जून से पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में लोकल स्तर पर सिस्टम विकसित होगा, जिसके असर से 24-25 जून पूर्वी राजस्थान में एक बार वापस बारिश की गतिविधियों शुरू होगी। इस सिस्टम के असर से बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है।
24 जून से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा – उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बिपरजॉय चक्रवात के कारण इतनी बारिश हुई है कि कई सालों के रिकॉर्ड टूट चुके हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बिपरजॉय तूफान के कारण अब तक राजस्थान में औसत 28.74 मिमी के मुकाबले 92.09 मिमी बारिश हो चुकी है। यानी 220 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार 24 जून से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। पिछले 24 घंटे के मौसम की स्थिति देखे तो जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के जिलों में बारिश होने के अलावा शेष जगह मौसम शुष्क रहा। कल नागौर, चूरू, जयपुर, अजमेर के अलावा पूर्वी राजस्थान में धौलपुर, करौली के आसपास बारिश हुई।
सबसे ज्यादा बरसात अजमेर के जावजा में 68 एमएम दर्ज हुई। बिपरजॉय चक्रवात के कारण हुई मूसलाधार बारिश से जालोर, पाली, सिरोही और बाड़मेर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। जबकि जोधपुर, और अजमेर में भी जमकर बारिश हुई।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A