नई दिल्ली (हमारा वतन) अगर आपके पास कहीं से ऐसा मैसेज आता है कि आपको इतने लाख रुपये की लॉटरी लगी है और आपसे आपके अकाउंट की जानकारी मांगे तो बिलकुल ना दें।
देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी साइबर अपराधी आपके अकाउंट में सेंधमारी कर आपके खाते में पड़ा सारा पैसा हड़प करने की साजिश रच रहे हैं। वो आपको केबीसी का एक मैसेज भेजेंगे और आपने जैसे ही उसका सही जवाब दिया वैसे ही वो आपसे कहेंगे कि आप इतने लाख जीत गए हैं। फिर आपसे आपके अकाउंट की जानकारी मांगेंगे और फिर जैसे ही आप उन्हें अकाउंट नंबर देंगे वैसे ही वो आपसे ओटीपी मांगेंगे। ओटीपी देते ही आपके अकाउंट का सारा पैसा उड़ जाएगा।
मेरठ में एक बीजेपी नेता को भी ऐसे ही एक मैसेज आया है। जानकारी के मुताबिक जेलचुंगी के पास रहने वाले एक भाजपा नेता के पास पाकिस्तान के नंबर से व्हाटसऐप मैसेज आया। उस मैसेज में 25 लाख की लॉटरी के नाम पर बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी गई थी। मैसेज में प्रधानमंत्री का फोटो भी लगा हुआ है। उन्होंने तुरंत साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.