Crew film Review: मजेदार है करीना और तब्बू की जोड़ी, काफी ग्लैमरस दिखीं कृति सेनन

मुंबई (हमारा वतन) आपको हाल में रिलीज हुई कोई वूमेन सेंट्रिक फिल्म (महिलाओं पर आधारित फिल्म) याद है जिसमें कॉमेडी भी हो और ग्लैमर भी? नहीं न! दरअसल, आज कल जितनी भी वूमेन सेंट्रिक फिल्में रिलीज हो रही हैं वे सब किसी-न-किसी गंभीर मुद्दे या किसी असल घटना पर आधारित रहती हैं। किंतु ‘क्रू’ ऐसी बिल्कुल भी नहीं है। करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ में मेकर्स ने ग्लैमर के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाया है। इतना ही नहीं इसका जॉनर, इसकी कास्ट और इसकी कहानी भी काफी फ्रेश है। लेकिन, सवाल यह उठता है कि क्या इस फिल्म की कहानी इतनी तगड़ी है कि इस तिगड़ी को देखने के लिए सिनेमाघर जाना चाहिए?

ये है फिल्म की कहानी :-

फिल्म की कहानी इन-फ्लाइट सुपरवाइजर गीता सेठी (तब्बू), सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट जैस्मिन राणा (करीना कपूर खान) और जूनियर फ्लाइट अटेंडेंट दिव्या बाजवा (कृति सेनन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कोहिनूर एयरलाइंस में एयर होस्टेस हैं। ये तीनों किसी-न-किसी मजबूरी में एयर होस्टेस बनती हैं। किंतु इनकी एयरलाइन कंपनी बैंककरप्ट हो जाती है और इन्हें कई महीनों तक बिना सैलरी के काम करना पड़ता है। हालांकि, ट्विस्ट तब आता है जब इनकी एयरलाइन्स का मालिक देश छोड़कर भाग जाता है। अन्य क्रू के साथ इनके भी सपने चूर-चूर हो जाते हैं। लेकिन, ये तीनों चुप नहीं बैठती हैं। ये अपने अमीर बनने के सपने को पूरा करने के लिए बहुत बड़ा कांड करती हैं। क्या कांड? वो जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

करीना, तब्बू और कृति की तिकड़ी :-

करीना कपूर खान ने जैस्मिन राणा के रूप में दिल जीत लिया। पूरी फिल्म में उनके एक्सप्रेशन कमाल के लगे। तब्बू को इतने समय बाद ग्लैमरस और अलग अवतार में देखकर अच्छा लगा। दरअसल, पिछली काफी सारी फिल्मों में तब्बू को पुलिस के रोल में देख-देखकर उनके फैंस बोर हो गए थे। फिल्म में उनकी और करीना की जोड़ी भी काफी मजेदार लगी है। वहीं कृति सेनन ने इस फिल्म में फन एलीमेंट एड करने का काम किया है।

यहां खा गई मात :-

फिल्म की कास्टिंग काफी मजेदार है। हालांकि, फिल्म की कहानी उतनी अच्छी नहीं है। फिल्म में कॉमेडी भी है और ग्लैमर भी है, लेकिन इसके साथ काफी सारी इलॉजिकल चीजें भी हैं। यही कारण है कि 2 घंटे 3 मिनट की यह फिल्म कई जगहों पर बोरिंग और लम्बी लगने लगती है। वहीं फिल्म के गाने भी उतने खास नहीं लगे। जी हां, दिलजीत दोसांझ और बादशाह भी साथ मिलकर उतना खास इम्पैक्ट क्रिएट नहीं कर पाए।

फिल्म को देखें या नहीं :-
करीना कपूर खान की एक्टिंग और उनका ग्लैमरस अवतार देखना चाहते हैं तो ये फिल्म बेस्ट है। करीना, तब्बू और कृति की तिकड़ी को एंजॉय करने के लिए आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में देख सकते हैं। यदि आपको दिमाग न लगाने वालीं कॉमेडी फिल्में देखना पसंद है तो आप इस फिल्म का मजा ले सकते हैं। लेकिन, अगर आपको थोड़ी सीरियस टॉपिक पर बनी फिल्में देखना पसंद है तो ये फिल्म आपके लिए नहीं है। यदि आप सिनेमाघरों में बस अच्छा कंटेंट देखने के लिए जाते हैं तो इस फिल्म को स्किप कर सकते हैं।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *