जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
चौमूं (हमारा वतन) शहर के मोरीजा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के नेतृत्त्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान नेता और पूर्व केंद्र मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस दौरान पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कहा कि राजेश पायलट का जीवन किसानों व गरीबों के उत्थान एवं हित के लिए समर्पित रहा । उनके विचार सभी के लिए सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत है। राजेश पायलट ने कहा था कि जब तक किसानों और मजदूरों के बच्चे पढ़ लिखकर उन कुर्सियों तक पहुंचेंगे, जहां से नीतियां बनती और क्रियान्वित होती हैं, तब भारत का सही मायनों में विकास होगा।
चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने बताया कि राजेश पायलट किसानों के बड़े पक्षकार के रूप में जाने जाते रहे हैं और भारतीय राजनीति में उनकी किसान नेता के रूप में भी अलग छवि रही है।
इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रकला नागोरी, पार्षद सायर मल माली, अशोक कुमार रच्छौया, अशोक कुमावत, एमडी भदाला, कैलाश बुटोलिया, मदन इंदौरिया, गोपाल गुलिया, अभिषेक मोरदिया, अजय कुमार जाटावत, प्रेम नागौरी, राकेश इंदौरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट को श्रद्धांजलि दी।