चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) राजकीय कन्या महाविद्यालय, चौमूँ के प्राचार्य, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, एन.एस.एस, स्काउट रोवर रेंजर अधिकारी एवं छात्राओं ने राजस्थान मिशन 2030 विकसित राजस्थान के अंतर्गत होने वाली ब्लॉक स्तर व महाविद्यालय स्तर पर संवेदीकरण कार्यक्रम के प्रसारण को देखा।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता गौतम ने बताया कि इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण दिया गया। राज्य की उन्नति के लिए नागरिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों व छात्राओं से सुझाव आमंत्रित किए गए।
महाविद्यालय की राजस्थान मिशन 2030 की संयोजक डॉ दीपाली जैन ने बताया कि शुक्रवार को महाविद्यालय में राजस्थान मिशन 2020-30 विषय पर निबंध प्रतियोगिता का प्रथम चरण आयोजित किया जाएगा।
2 सितंबर को प्रत्येक कक्षा में प्रथम तीन विजेताओं के मध्य पुनः प्रतियोगिता आयोजित होगी | जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में भाग लेने का अवसर मिलेगा व राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/