जयपुर (हमारा वतन) ग्राम ईटावा भोपजी के लक्ष्मीनाथ जी महाराज मंदिर के द्वादशम पाटोत्सव के अवसर पर कन्या भोज एवं सामुहिक संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया | मंदिर पुजारी हेमन्त शर्मा ने बताया कि प्रातः 9.00 बजे पंडितों द्वारा विधि विधान से भगवान लक्ष्मीनाथ का अभिषेक किया गया व श्रृंगार कर झांकी सजाई गई |
दोपहर 1.00 बजे से कन्या भोज प्रीतिभोज शुरू किया गया | शाम 6.15 बजे से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम गणेश वन्दना, श्रीराम स्तुति, भगवान जानकीनाथ की आरती की गई |
इस अवसर पर अयोध्या से पधारे श्री श्री 108 अवध बिहारी धाम पीठाधीश्वर गणेश दास महाराज, मंदिर वरिष्ठ पुजारी मालीराम शर्मा, महेश शर्मा, महेन्द्र शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, सुभाष शर्मा, रामरतन शर्मा, जगदीश जांगिड, पवन सैन, मण्डल के एडवोकेट भंवरसिऺह नाथावत ,रामजीलाल शर्मा, कालूराम बिराणिया, शिव सहाय दूत, तोफान जांगिड, सुरेन्द्रनाथ बागडा, लालचंद कुमावत, रोहित, कल्याण सैनी, मुंशीराम, तेजपाल सैन, महिलाएँ एवं बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.