जयपुर ( हमारा वतन ) तीन दिन से जोधपुर दौरे पर चल रहे सीएम अशोक गहलोत की आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि गर्मी ज्यादा होने की वजह से उन्हें अचानक चक्कर आने लगे। वहां मौजूद अधिकारियों ने मेडिकल टीम को बुलाया। एसएन मेडिकल कॉलेज की टीम ने सर्किट हाउस पहुंचकर उनकी जांच की।
दरअसल, आज सुबह जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई चल रही थी। तभी अचानक गहलोत को चक्कर आने लगे और तबीयत बिगड़ने लगी। सूचना पर मेडिकल कॉलेज के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. पवन सारड़ा और उनकी टीम सर्किट हाउस पहुंची और जांच की। यहां बीपी समेत अन्य जांच की गई। बताया जा रहा है कि अभी तबीयत में सुधार है।
तबीयत बिगड़ने के बाद सीएम ने करीब आधे घंटे तक सर्किट हाउस में आराम किया। इस दौरान डॉक्टर की टीम भी वहां मौजूद रही। इसके बाद वे दोबारा जनसुनवाई में आए और 15 मिनट तक ठहरे। यहां लोगों से बातचीत के बाद वे सर्किट हाउस से एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से हेलिकॉप्टर से निमाज जाएंगे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.