जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोविड-19 महामारी के कारण प्रदेश भर में अनाथ हुए बच्चों के संग राजकीय आवास पर दीपावली मनाएंगे। गहलोत कोरोना के कारण अनाथ हुए 231 बच्चों के साथ लंच करेंगे और बच्चों को एक गिफ्ट हैम्पर (जिसमें मिठाईयां, पटाखें, एवं स्टेशनरी आदि) भी दिया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगा।
कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सरकार ने अनाथ हुए बच्चों, विधवा महिलाओं एवं उनके बच्चों को आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संबल प्रदान करने के लिय संवेदनशीलता दर्शाते हुए मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना की घोषणा की है, जिसे 25 जून 2021 से सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किया गया।
योजना के तहत प्रत्येक अनाथ बालक/बालिकाओं को तत्कालिक सहायता के रूप में एक लाख की एकमुश्त राशि तथा अन्य सहायता राशि तथा उसके 18 वर्ष की आयु होने पर 5.00 लाख की एकमुश्त सहायता राशि दी गई है।
विधवाओं को मिल रही पेंशन –इस योजना के तहत विधवा महिला को एक लाख की तत्कालिक सहायता के साथ ही 1500 रुपये प्रति माह की पेंशन भी दी जा रही है। इसी तरह विधवा के बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक एक हजार रुपये प्रतिमाह एवं दो हजार रुपये वार्षिक दिए जा रहे हैं।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.