प्रतापगढ़ / जयपुर (हमारा वतन) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल एक दिन के दौरे पर प्रतापगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कहीं भी रहूं, राजस्थान मेरे दिल में रहेगा। प्रदेश के विकास के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में विकास कार्यों के लिए हमेशा प्राथमिकता दी है।
प्रतापगढ़ पंहुचे सीएम अशोक गहलोत का हेलीपैड पर विधायक रामलाल मीणा और जनजाति मंत्री अर्जुन बामनिया ने स्वागत किया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया। स्वागत के बाद विधायक रामलाल मीणा ने सीएम गहलोत के कार्यों की प्रशंसा की। इसके साथ सीएम गहलोत से स्टेडियम विकास के लिए 25 करोड़ रुपए की मांग भी की। मीणा ने सीएम से नॉन टीएसपी क्षेत्र के लोगों को उनके गृह जिले में लगाने की भी अपील की।
तेज बारिश के बाद भी लोग मुख्यमंत्री की सभा में जुटे रहे। तेज बारिश के कारण विधायक के भाषण के बाद सीधे सीएम ने अपना उद्बोधन शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रतापगढ़ में विकास कामों के लिए विधायक मीणा की ओर से कहे हर काम को मैंने प्राथमिकता के साथ किया है। रामलाल ने जो स्टेडियम की मांग की है, उसको भी प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा। सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में सरकार की ओर से ग्रामीण ओलंपिक की शुरआत की है। प्रदेश भर के 30 लाख लोग खेलों में भाग ले रहे हैं। जिसमें से दस लाख महिलाएं भी खेल में शामिल हुई हैं। देश दुनिया में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान से इस अभियान की शुरुआत की गई है। गहलोत ने अपने भाषण में मोदी से ही इस अभियान को देश भर में शुरू करने की अपील की है।
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेलों के लिए 40 लाख रुपए खर्च किए हैं लेकिन भामाशाहों की मदद से इस खेल में और भी कई बड़े काम हुए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में भी राजस्थान ने चिरंजीवी योजना को शुरू कर के गरीबों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पंहुचाई है। विधायक रामलाल मीणा ने संविदा कर्मियों की तन्खवा बढ़ाने की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दीपावली के बाद 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की भी बात अपने उद्बोधन में कही।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.