जयपुर (हमारा वतन) सीएम भजनलाल ने पिछली अशोक गहलोत सरकार की एक योजना को बंद कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सूबे में साल 2021-22 से संचालित राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना 31 दिसंबर से समाप्त कर दी जाएगी।
रिपोर्टों के मुताबिक, इस योजना को बंद किए जाने से बड़ी संख्या में युवा प्रभावित हो सकते हैं। गौर करने वाली बात यह कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दिन में कहा था कि पिछली कांग्रेस सरकार की किसी भी कल्याणकारी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। हालांकि देर शाम को राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना को बंद किए जाने का शासनादेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सीएम भजनलाल की अगुवाई वाली सूबे की भाजपा सरकार के इस कदम पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरी नाराजगी जताई है। अशोक गहलोत ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा- राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में हजारों युवाओं की सेवाएं समाप्त करना उचित नहीं है। ये युवा तो सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे थे। ये युवा सरकार की काफी मदद कर रहे थे। यदि नई सरकार को इस योजना के नाम से परेशानी थी तो वह इसको बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर सकती थी।
अशोक गहलोत ने आगे कहा- प्रदेश के लोग जानते हैं कि पिछले कार्यकाल में BJP सरकार की ओर से अस्थायी तौर पर लगाए गए पंचायत सहायकों को हमारी सरकार ने स्थायी कर के उनका वेतन भी बढ़ा दिया था। नई सरकार को ऐसी ही सकारात्मक सोच के साथ राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को जारी रखना चाहिए था। वहीं कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि नए साल से पहले राजस्थान की भाजपा सरकार ने हजारों युवाओं को बेरोजगारी का गिफ्ट दिया है। यदि नाम से दुर्भावना थी तो नाम बदल देते लेकिन युवाओं को बेरोजगार क्यों किया।
राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे करीब 5,000 युवाओं की सेवाएं समाप्त करना उचित नहीं है। ये युवा सरकार की योजनाओं के बारे में जागरुक हैं एवं सरकार की काफी मदद कर रहे हैं। नई सरकार को इस योजना के नाम से परेशानी…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 25, 2023