जययपुर (हमारा वतन) राजस्थान में अब घरेलू बिजली कज्यूमर्स को 100 यूनिट तक बिजली बिल जीरो आएगा। किसी भी कंज्यूमर को पहले 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर कोई बिल नहीं आएगा।
इसके अलावा 200 यूनिट तक बिजली बिल पर किसी तरह का सरचार्ज, परमानेंट चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी फीस नहीं देनी होगी। सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार देर रात इसकी घोषणा की है।
सीएम अशोक गहलोत ने बजट में केवल घरेलू कंज्यूमर्स को ही 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी। अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। एक करोड़ 10 लाख घरेलू कंज्यूमर्स को इसका फायदा मिलेगा। हर महीने 100 यूनिट से ज्यादा बिजली कंज्यूम करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।
हर महीने 200 यूनिट तक बिजली कंज्यूम करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट पर कोई पैसा नहीं लगेगा, इसके साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और सभी तरह के चार्ज और फीस शुल्क माफ होंगे। बिजली कंपनियों को इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में जनता को साधने के लिए लोकलुभावन घोषणाओं का सहारा लेने की रणनीति अपनाई है। गहलोत इस बार जनता को सीधे फायदे वाली घोषणाओं पर फोकस कर रहे हैं। लोकलुभावन घोषणाओं से सियासी समीकरण साधने का भी प्रयास किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर रैली और सचिन पायलट का तीन मांगों पर अल्टीमेटम खत्म होने के बाद गहलोत ने बड़ी घोषणा करके दोनों से ध्यान हटाने की कोशिश की है।
बिजली हर वर्ग से जुड़ा मामला है, इसलिए गहलोत ने चर्चाओं का रुख मोड़ने के लिए सबको 100 यूनिट फ्री बिजली और 200 यूनिट तक सब तरह के चार्ज-सरचार्ज-फीस नहीं लेने की घोषणा कर दी।
गहलोत ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करके देश भर में इसे मुद्दा बना दिया। सीएम ने इस बार बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं कीं। नए जिलों की घोषणा से लेकर किसानों को मुफ्त बिजली और महिलाओं को स्मार्ट फोन सहित दर्जन भर फ्री वाली स्कीम्स शुरू की हैं।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.