जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम गहलोत ने गुरुवार को घोषणा की है कि राज्य में बिजली पर लिया जाने वाला फ्यूल सरचार्ज समाप्त किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मैं राज्य के सभी उपभोक्ताओं के लिए ईंधन अधिभार समाप्त करने की घोषणा करता हूं। इससे 2,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को 2,500 करोड़ रुपये देगी। उन्होंने कहा कि यह जनता की मांग भी थी और अब चाहे वह कृषि हो या घरेलू उपभोक्ता, कोई फ्यूल सरचार्ज नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री ने यहां बिड़ला सभागार में ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’ की शुरुआत पर यह घोषणा की।
बता दें कि राजस्थान में साल के आखिर में चुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर सभी प्रमुख पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन सबमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक कदम आगे चलते दिखाई दे रहे हैं। सीएम गहलोत आए दिन राज्य में किसी योजना की शुरुआत कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि गहलोत द्वारा उठाए जाने वाले ये कदम राज्य में होने वाले चुनावों में कांग्रेस को फायदा पहुंचाएंगे।
साल के आखिर में राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी चुनाव होने हैं। तीन चुनावी राज्यों में से दो में कांग्रेस की जबकि एक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। इन चुनावों को लेकर पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में गहलोत लगातार लोगों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रयास क्रम में गहलोत ने गुरुवार को राज्य में बिजली बिल पर लगने वाले फ्यूल सरचार्ज को समाप्त करने का ऐलान कर दिया। गहलोत के इस ऐलान के बाद बिजली बिल की दरों में कमी आएगी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/