जयपुर(हमारा वतन) राजधानी जयपुर में चंद्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होटल क्लार्क आमेर में पहली बार राष्ट्र रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ परीं सोमानी (लंदन), एडिशनल डीसीपी सीमा हिंगोनिया,ओंकार सिंह समाज सेवक, सुनीता जैन रिटायर्ड डायरेक्टर, पीयूष पंडित स्वर्ण भारत परिवार आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया |
चंद्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर डॉक्टर चंद्रकला गोठवाल ने बताया की सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों जैसे फिल्म, कला, शिक्षा, चिकित्सा ,पत्रकारिता ,राजनीति, योग, समाज सेवा आदि में देश के लिए योगदान देने वाली करीब 55 हस्तियों को सम्मानित किया गया |
ये बने ब्रांड एंबेसडर-
इस दौरान ट्रस्ट ने सिमरत कौर खोसला कथक गुरु, डॉ अर्चना चावला शिक्षक, काउंसलर, मोहनलाल मुंडोतिया, भरत सिंह को सम्मान समारोह का ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया |
इन हस्तियों को मिला राष्ट्र रत्न अवॉर्ड-
सम्मान समारोह में वरिष्ठ अभिनेत्री और कत्थक गुरु उषा श्री, जय प्रकाश शर्मा, मोहनलाल मुंडोतिया, महावीर सोनी, डीसीपी सुनीता मीणा, निर्मला दहिया, हर्षद बंडल, लक्ष्मी सपेरा, मंजू व अन्य देश – विदेश की हस्तियों को राष्ट्र रत्न अवार्ड से नवाजा गया |
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना लक्ष्मी सपेरा द्वारा राजस्थानी लोकगीत पर मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया | कार्यक्रम को प्रोफ़ेसर दिनेश के. गुप्ता ने होस्ट किया |