नई दिल्ली (हमारा वतन) बड़ी संख्या में सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी हैं। सीबीएसई जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम की घोषणा करने वाला है। परीक्षा का परिणाम जारी होते ही करीब 35 लाख छात्रों को राहत मिलेगी। बता दें कि परिणाम जारी होते ही छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी अंक चाहिए। सीबीएसई की ओर से इस बार टर्म-2 बोर्ड परीक्षा के परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा। परिणाम के जारी होने के बाद छात्र इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
सीबीएसई के परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री प्रधान ने बताया कि परीक्षा परिणाम को तय शेड्यूल के मुताबिक सही समय पर जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सीबीएसई के अधिकारियों से बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर चर्चा हुई है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.