नई दिल्ली (हमारा वतन) सीबीएसई की कक्षा जयपुर 10वीं व 12वीं की मूल मार्कशीट सीबीएसई के अजमेर रीजनल दफ्तर पहुंच गई हैं। यहां से अब स्कूलों के लिए डिस्पैच की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
सीबीएसई ने 13 मई को कक्षा 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षा 2024 के परिणाम जारी किए थे। तब से ही परीक्षार्थी इन मार्कशीट, माइग्रेशन और प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहे थे।
सीबीएसई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह दस्तावेज यहां पहुंच गए हैं। अब स्कूलों को भेजा जाएगा। अगले सप्ताह में स्कूलों में यह सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। अजमेर रीजन में राजस्थान व गुजरात के स्कूलों के स्टूडेंट्स की मार्कशीट पहुंचाई जाएंगी। दोनों ही परीक्षाओं में 2.5 लाख से अधिक परीक्षार्थी अजमेर रीजन से शामिल हुए थे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी