भीलवाड़ा (हमारा वतन) भीलवाड़ा से गुजर रहे अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर मंगलवार सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता और उनके बेटा-बहू शामिल हैं। 3 साल की बच्ची घायल है। परिवार में अब सिर्फ यही बच्ची बची है। पूरा परिवार नाथद्वारा में श्री नाथजी के दर्शन वापस अजमेर लौट रहा था।
भीलवाड़ा के पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि मंगलवार सुबह 7 बजे पांसल के पास एक चलती हुई कार का अचानक से टायर फट गया। इस पर कार डिवाइडर से टकराने के बाद उछलकर सड़क के दूसरी तरफ गिरी और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। ट्रक की स्पीड काफी तेज होने से कार के परखच्चे उड़ गए।
कार में सवार राधेश्याम पुत्र शिवलहरी खंडेलवाल, उनकी पत्नी शकुंतला देवी, बेटा मनीष व बहू याशिका की मौत हो गई। बेटा-बहू की 3 साल की बेटी किया और कार ड्राइवर मसूदा किशनपुरा निवासी विनोद पुत्र बछराज जाट घायल हो गए। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। परिजन अजमेर में रहते हैं।
मृतकों के परिजन संदीप शर्मा ने बताया कि मृतक राधेश्याम खंडेलवाल रिटायर्ड बैंक कर्मचारी थे और अभी डेयरी का संचालन करते थे। उसका बेटा मनीष खंडेलवाल, बहू याशिका व उनकी तीन साल की बेटी किया यूएस में रहते थे। इस समय राजस्थान में घर आए हुए थे। सोमवार रात को ये सभी श्रीनाथ जी के दर्शन करने के लिए अपने घर से निकले थे। लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/