हरियाणा के नूंह में धू-धू कर जली बस, 8 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत, 24 लोग घायल, बस में करीब सवार थे 60 लोग
नूंह (हमारा वतन) हरियाणा के नूंह में शुक्रवार को देर रात पर्यटक बस में आग लगने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में लगभग 24 लोग घायल हो गए। घटना देर रात डेढ़ बजे की है।
बस में करीब 60 लोग सवार थे। वीडियो फुटेज में बस आग की लपटों में घिरी हुई दिख रही थी और वह किसी फ्लाईओवर या पुल जैसी दिखने वाली जगह पर खड़ी है। आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक, यह घटना नूह में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस वे पर घटी है। बस में सवार पंजाब और चंडीगढ़ के श्रद्धालु मथुरा वृंदावन से लौट रहे थे।
केएमपी एक्सप्रेसवे पर जिला नूंह के तावड़ू उपमंडल में पहुंचते ही यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बचाव कार्य किया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी