नागौर (हमारा वतन) नागौर के मेड़ता के पास रविवार तड़के 3 बजे बोलेरो और कैंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 80 साल की महिला और तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में 7 लोग घायल हो गए जिनमें 2 की हालत गंभीर है। सभी को अजमेर रेफर कर दिया गया।
मेड़ता थानाधिकारी ने बताया कि हादसा नेशनल हाईवे 58 स्थित दरियाव खेजड़ा और लांछ की ढाणी के बीच हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही वाहनों के ड्राइवर साइड के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में सात लोग सवार थे। वहीं, बोलेरो कैंपर में तीन लोग थे।
सवाईमाधोपुर से एक परिवार के लोग बोलेरो से बुटाटी स्थित संत चतुरदास महाराज की धाम पर फेरी लगाने जा रहा थे। बुटाटी धाम नागौर से 52 किलोमीटर दूर अजमेर-नागौर मार्ग पर कुचेरा क़स्बे के पास है। इसे यहां चतुरदासजी महाराज के मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर चतुरदासजी की समाधि है।
बुटाटी धाम से 23 किमी पहले हादसा हो गया। दरियाव खेजड़ा और लांछ की ढाणी के बीच सामने से आ रही कैंपर और बोलेरो की भिड़ंत हो गई। 108 एबुलेंस संचालक ने बताया- सुबह 3 बजे हादसे की सूचना मिली। सभी घायलों को उपचार के लिए मेड़ता सिटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/