लक्ष्मणगढ़ (हमारा वतन) शहीद नोपाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूमा बड़ा में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2023 के खेलों का आयोजन किया गया ।
यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय मुकाबले में मंगलवार को मेजबान भूमा बड़ा महिला ने बठोठ को खो खो में हराकर तथा रस्साकशी में मेजबान भूमा बड़ा ने रहनावा को हराकर दोनों ही खिताब अपने नाम कर लिए समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य बनवारी लाल ढाका थे । जबकि अध्यक्षता नरेंद्र ढूकिया सरपंच भूमा बड़ा ने की ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नायाब तहसीलदार हरदयाल सिंह, ज्योति प्रकाश ढाका, बनवारी लाल खिचड़, विद्या प्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य जयप्रकाश शर्मा, एसडीएमसी सदस्य फूल सिंह ढाका, राम कुमार ढाका थे। कार्यक्रम में रघुवीर महरिया, ओमप्रकाश ढाका ,पंचायत समिति सदस्य राजपाल भी मौजूद थे।
प्रधानाचार्य सोहनलाल भास्कर ने अतिथियों का स्वागत किया | स्टाफ सदस्य रमेश कुमार प्रजापत, रामचंद्र शर्मा, महेश कुमार, प्रदीप सिंह शेखावत, राम पिलानिया, विकास पिलानिया, हरदयाल सिंह, रणधीर सिंह ताखर, राजेंद्र कुमार, बनवारी लाल, विद्या कुमारी, बबीता कुमारी, इंदु वाला, सरिता ढूकिया, ममता कुमावत आदि द्वारा भी मंचस्थ अतिथियो का स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय की छात्रा सोनू कंवर, इंदु, पूनम आदि ने प्रस्तुत किए । संचालन शारीरिक शिक्षक मनफूल सिंह बगड़िया व प्रतियोगिता प्रभारी व्याख्याता रजनी शर्मा ने किया ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/