लक्ष्मणगढ़ (हमारा वतन) अंगदान जीवनदान महाअभियान को लेकर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी राजेश मीणा अध्यक्षता में एसडीएम.कार्यालय में अंगदान जीवनदान महाभियान हेतु ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित हुई।
मीटिंग में उपखण्ड अधिकारी ने विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अंगदान की महत्ता बताते हुए स्कूलों, ग्रामपंचायत स्तर, कार्यालयों में अंगदान महादान शपथ/प्रतिज्ञा लिए जाने हेतु सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ब्लॉक सीएमओ डॉ. शीशराम द्वारा अंगदान महा अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ।
उन्होंने बताया कि 3 अगस्त से 17 अगस्त 2023 तक अभियान के रूप में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि आकस्मिक दुर्घटना, ब्रेन डेड होने की स्तिथि में अंगदान करने हेतु आमजन को प्रेरित करने हेतु कहा एवं अंगदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बैठक में तहसीलदार,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,अधिशाषी अधिकारी, जलदाय, बिजली विभाग सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया गया ।
उल्लेखनीय है कि अंगदान जीवनदान महाअभियान के तहत अंगदान को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां 3 अगस्त से 17 अगस्त तक संचालित की जाएगी, 3 जुलाई से 17 जुलाई तक अंगदान प्रोत्साहन हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी, अंगदान मनुष्य के मृत्यु के बाद भी अमरता की ओर एक पथ है, जिससे दुःखी मानवता की सेवा की जा सकती है ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/