भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर बोला हमला

जयपुर (हमारा वतन) प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों/ गांवों के संग अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि सरकार अभियान के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं पूरी कर रही है और राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान जिसके अंदर सरकार बड़े -बड़े वादे ठोक रही है कि हम 10 लाख पट्टे देने का काम करेंगे।

विधानसभा सत्र के दौरान भी स्वायत्त शासन मंत्री जी ने सरकार की बड़ी तारीफ करते हुए कहा था कि जो काम इतिहास के पन्नों में कभी नहीं हुआ वह काम हम करके बताएंगे। लेकिन जब मंत्री जी एक शिविर के अंदर स्वयं पहुंचे और वहां की स्थिति से जब अवगत हुए तो उनकी आंखें खुली। उन्होंने शिविर में की जारी औपचारिकताओं को स्वीकार करते हुए शिविर में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि काम नहीं करोगे तो मैं आप को निलंबित कर दूंगा। इस अहंकार के अंदर मंत्री जी का जवाब इस बात को दर्शाता है कि राजस्थान के अंदर चलने वाले इस अभियान के अंदर सिर्फ औपचारिकता ही पूरी हो रही है। जनता की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है। ना ही पट्टा देने का काम हो रहा है और ना ही शिविर के माध्यम से अन्य कोई काम किए जा रहे हैं।

राजस्थान की सरकार एक बार वो सूची मंगवा ले, जिस सूची के अंदर राजस्थान की जनता ने पट्टा आवंटित प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था और उनकी संख्या कितनी है। आपने पट्टे वितरित करने की संख्या कितनी है, इन दोनों के अंतर से सरकार को जमीन आसमान का अंतर दिखाई दे जाएगा।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *