जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा-2016 में वेटिंग लिस्ट प्रकरण को लेकर चल रहे गतिरोध को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को समाप्त कर दिया। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट पर जानकारी दी कि 2016 में लेवल-2 विज्ञान और गणित विषय की वेटिंग लिस्ट प्रकरण में दायर अपील को उच्च न्यायालय से वापस ले लिया गया है। प्रदेश के 874 अभ्यर्थियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी खुशी जाहिर की और लाभार्थियों को बधाई दी।
राज्य सरकार ने साल 2016 में विज्ञान और गणित विषय के लेवल-2 के 927 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। इनमें से सिर्फ 53 पदों पर ही अभ्यार्थियों ने ज्वाइन किया। इसके बाद साल 2018 में नई भर्ती निकलने की वजह से पुराने पदों पर भर्ती प्रक्रिया बंद हो गई। इसके बाद नियुक्ति के लिए बेरोजगार संघ ने न्यायालय में रिक्त पदों की भर्ती को लेकर याचिका दायर की। इसके खिलाफ सरकार ने भी याचिका दायर की। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की अपील के बाद सरकार ने अपनी याचिका वापस ले ली है। ऐसे में 2016 के रिक्त चल रहे 874 पदों पर अब अभ्यार्थियों को नियुक्ति मिल पाएगी।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के नेता उपेन यादव ने कहा कि पिछले लंबे समय से बेरोजगार छात्र 2016 की भर्ती पर नियुक्ति करने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री से भी बेरोजगार संघ ने अपील की थी। इसके बाद सरकार ने याचिका वापस लेने का फैसला किया है, जो स्वागत योग्य है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.