जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। गहलोत सरकार ने खिलाड़ियों को लेकर बड़ी घोषणा की है। राजस्थान सरकार अब एथलीटों को सरकारी नौकरी में दो फीसदी आरक्षण देगी। इसके साथ ही 229 प्रतिभाशाली एथलीटों के लिए आउट-ऑफ-टर्न नौकरियों और कोचों और एथलीटों के लिए पेंशन के प्रावधान की भी घोषणा की गई है।
गहलोत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले एथलीटों के लिए तीन करोड़ रुपये तक की पुरस्कार राशि भी देने की बात कही है। सीएम अशोक गहलोत ने ये घोषणाएं बूंदी के नैनवां सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह पर की।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमें ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिला है। सीएम गहलोत ने राज्य खेल मंत्री अशोक चांदना को ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन कराने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि अब खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में भी दो फीसदी आरक्षण मिलेगा।
गहलोत ने आगे बताया कि शहरी ओलंपिक खेल भी कराए जाएंगे। इससे ग्रामीण खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ सकेंगी। वहीं मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में चरणबद्ध रूप से खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.