जयपुर (हमारा वतन) उपनिदेशक महिला अधिकारिता जयपुर के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम चलाया जा रहा है | जिसमें इनाया फाउंडेशन की सचिव नितिशा शर्मा ने बताया कि टीम मेंबर्स घर- घर जाकर पोक्सो एक्ट 2012 एवं चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ो, एवं गुड टच बेड़ टच की महत्वता के बारे में बताया जा रहा है।
इनाया फाउंडेशन की टीम ने शिप्रापथ मानसरोवर, सुमेरपुर विस्तार, कृष्णा नगर, केशोपुरा, भकरोटा 1, 22 गोदाम, अम्बेडकर नगर 2 इन इलाकों में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है |
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पोक्सो एक्ट 2012 एवं गुड टच बेड टच के बारे में इनाया टीम द्वारा किया जा रहा है । इन कार्यक्रमों में प्रश्नोत्तरी की गई। इस कार्यक्रम के द्वारा अब तक 600 से अधिक लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में स्विप के अंतर्गत लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया गया। बेटी – बचाओ बेटी – पढ़ाओ में महिलाओं एव बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम में सभी को गुड टच एवं बेड टच के बारे मैं भी विस्तार से जानकारी दी।
कठपुतली कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ – साथ हमारा जो संदेश हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का वह लोगो तक आसानी से पहुंच रहा है। इनाया टीम में समझ कंवर, योगेंद्र सिंह, रोहित कुमार, निकिता चौहान, अर्पण भट्ट,दिनेश मीणा एवं दीपू कीवाड़ा उपस्थित रहे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/