जयपुर (हमारा वतन) तीन देशों यू.के., स्कॉटलैण्ड और आयरलैण्ड की अध्ययन यात्रा के दौरान राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी आयरलैण्ड पहुँचे। आयरलैण्ड के टिपरेरी में आयोजित एक समारोह में टिपरेरी कन्ट्री काउन्सिल के चेयरमैन क्लिट डेकलन बर्गीज ने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. जोशी को हाईएस्ट सिविलिएन अवार्ड से सम्मानित किया।
टिपरेरी कन्ट्री काउन्सिल में हुई एक विशेष बैठक में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने चेयरपर्सन बर्गीज से आयरलैण्ड और भारत में राजकीय संस्थाओं की थ्री टीयर व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया। राजकीय व स्वायत्त शासी संस्थाओं के प्रशासनिक ढांचे में वित्तीय सहित विभिन्न संगठनात्मक पहलुओं पर भी डॉ. जोशी और बर्गीज ने विस्तार से चर्चा की।
बैठक में विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा, टिपरेरी काउन्सिल के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर देव कारेल, जॉन क्रॉसी, कम्युनिटी एडमिस्ट्रेटिव ऑफिसर मार्गाे हाईस सहित काउन्सिल के सदस्यगण मौजूद रहे।
आयरलैण्ड के टिपरेरी काउन्सिल में आयोजित एक सम्मान समारोह में काउन्सिल के चेयरमैन ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी को हाईएस्ट सिविलिएन अवार्ड से सम्मानित किया।
इस अवसर पर काउन्सिल के सदस्य व अधिकारीगण सहित वहां के प्रवासी राजस्थानी संघ के कुलदीप जोशी, बाबू लाल यादव, रामकिशन सुआलका और नरेन्द्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A