उनियारा / टोंक (हमारा वतन) दिव्यांगता के क्षेत्र व अन्य सामाजिक कार्यों की आवाज उठाने वाले राष्ट्रीय समाचार पत्र दिव्यांग जगत के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दिव्यांग जगत संपादक के द्वारा दिव्यांग जगत से जुड़े सक्रिय पत्रकार एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में प्रतिभाओं को द रियल हीरो से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश भर से 81 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
दिव्यांग जगत के संपादक उत्तम जैन जयपुर ने बताया कि इस सम्मान समारोह में भारत के अधिकतर राज्यों से दिव्यांग प्रतिभाओं का दिव्यांगत के क्षेत्र में कार्य करने के आधार पर चयन किया गया है । देशभर से 600 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, उनमें से प्रमुख प्रतिभाओं का कमेटी द्वारा चयन किया गया है।
जिसमें टोंक जिले के उनियारा क्षेत्र के दिव्यांग अशोक कुमार सैनी दिव्यांग जगत के संवाददाता एवं दिव्यांग जन कल्याण समिति के उप सचिव पद पर कार्यरत है। अशोक सैनी खेल जगत में भी प्रदेश भर में अपना नाम रोशन कर चुके हैं, एवं कई अवार्ड भी खेल जगत में ले चुके हैं । सैनी उपखंड, जिला, राज्य स्तर पर भी पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राजस्थान के विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ,हरियाणा के दिव्यांग जन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ,अनिल जैन तालेड़ा रेल मंत्रालय भारत सरकार समाजसेवी अभिषेक जैन, ग्राम विकास अधिकारी जयंती लाल जीनगर ,समाज सेवी सुरेश उपाध्याय कार्यक्रम में शिरकत की |
कार्यक्रम के संयोजक धर्मेंद्र पाल ओझा ने बताया कि दिव्यांग जगत हमेशा दिव्यांगों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाता आ रहा है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत कार्य कर रहा है । कार्यक्रम सम्मान समारोह 23 जुलाई 2023 रविवार को राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स भैरों सिंह शेखावत सभागार भवन एम आई रोड जयपुर में आयोजित किया गया ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/