जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिवाली से पहले बेरोजगार युवाओं को दिवाली का गिफ्ट दिया है। प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए 46, 500 पदों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
अधीनस्थ बोर्ड की ओर से 4 और 5 को आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 45, 500 पदों पर भर्ती की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी है। इसमें लेवल-1 के 21 हजार पदों के स्वीकृति दी है । वहीं लेवल-2 के 25 हजार 500 पद स्वीकृत किए गए है।
अब बोर्ड विज्ञप्ति जारी करेगा – सीएम गहलोत ने विशेष शिक्षा अध्यापकों के लिए 4500 पद 46500 पदों में से ही निर्धारित किए गए है। वित्तिय स्वीकृति जारी होने के बाद अब बोर्ड विज्ञप्ति जारी करेगा। बता दें सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में नई और पुरानी समेत करीब 3 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। सीएम अशोक गहलोत की बजट घोषणा के क्रियान्वयन पर राज्य के वित्त विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। भर्ती एजेंसी जल्द ही विज्ञप्ति जारी करेगा।
जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया – हालांकि, थर्ड ग्रेड शिक्षकों के पदों के लिए परीक्षा कब होगी। इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि सरकार इसी वित्तीय वर्ष में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर सकती है। माना जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत ने बजट में जो 75 हजार बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी। उसी के मद्देनजर यह घोषणा की गई है। राजस्थान बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव राज्य सरकार से लंबे समय से भर्ती निकालने की मांग कर रहे थे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.