Anupamaa : क्या रुपाली गांगुली को अनुपमा में रिप्लेस करेंगी शिवांगी जोशी

मुंबई (हमारा वतन) स्टार प्लस का फेमस फैमिली शो ‘अनुपमा’ शुरू से ही दर्शकों का पसंदीदा रहा है। इस शो की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके कैरेक्टर भी दर्शकों के फेवरेट रहे हैं। ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा टॉप पर रहता है। बीते कुछ दिनों से रुपाली गांगुली स्टारर शो काफी सुर्खियों में है। इस शो में जल्द ही 15 साल का लंबा लीप आने की न्यूज सामने आ रही है। ये भी चर्चा में आया कि एक्ट्रेस शिवांगी जोशी शो में रुपाली गांगुली को रिप्लेस करेंगी। इसी बीच अब खुद शिवांगी ने सोशल मीडिया पर उड़ रही इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए पूरा सच बताया है।

शिवांगी ने बताया अनुपमा में एंट्री का सच :-

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा गोयनका के रोल में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी एक बड़ी पहचान मिली थी। हाल ही में खबर आई थी कि शिवांगी को ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली का रोल ऑफर किया गया है और वो शो में उन्हें रिप्लेस करेंगी। ऐसे में अब शिवांगी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर का सच बताया है। शिवांगी ने इंस्टा पर एक स्टोरी पोस्ट कर लिखा, ‘सभी को नमस्कार, मेरे ‘अनुपमा’ का हिस्सा होने की खबर आई है। मैंने सोचा कि मुझे स्पष्ट कर देना चाहिए कि मैं शो नहीं कर रही हूं और इन सभी अफवाहों पर विराम लगा देना चाहिए। मैं टीम को हमेशा प्यार और शुभकामनाएं देती हूं।’ शिवांगी के इस पोस्ट से क्लियर हो गया है कि शिवांगी इस शो का हिस्सा नहीं होंगी।

शो से बाहर हुए तोषू :-

सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा के शो छोड़ने के बाद तोषू का किरदार निभा रहे गौरव शर्मा ने भी शो को अलविदा कह दिया है। बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुद गौरव ने रुपाली गांगुली अभिनीत अनुपमा से बाहर होने की पुष्टि की। गौरव ने इंटरव्यू में शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि लीप के बाद स्क्रीन पर 21 वर्षीय पिता की भूमिका निभा सकता हूं। मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। अपनी अपनी रियल एज से ज्यादा बड़े उम्र के रोल को निभा नहीं सकता।’ बता दें कि शो में पहले ही निगेटिव रोल निभाने की वजह से उन्हें पहले ही टाइपकास्ट किया गया था। गौरव ने मेकर्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने मेरी परेशानी को समझा और मेरे शो छोड़ने के फैसले को स्वीकार कर लिया।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

हमसे जुड़ें :-

फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *