करौली(हमारा वतन) पेशे से व्याख्याता और अपने समाजसेवा के धरातलीय प्रयासों के लिए पहचानी जाने वाली करौली जिले के कटकड गांव की बहु अनीता मीना कटकड को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण (भारत) संगठन में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है |
ये जिम्मेदारी अनीता को इनके लगातार धरातलीय समाज सेवा के कार्यों को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीना के द्वारा दी गई है|
गौरतलब है कि पिछले साल से अब तक लगातार कोरोना महामारी को लेकर इनके द्वारा प्रदेशभर में सैकडों जनजागरुकता और सहायता अभियान चलाये जा रहे और आगे भी समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार सेवा देती रहेंगी
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.