जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आहृवाहन पर जारी राज्यव्यापी सामुहिक अवकाश के चलते महापड़ाव के चौथे दिन भी हजारों की संख्या में मंत्रालयिक कर्मचारी शिप्रा पथ मानसरोवर जयपुर में अपनी प्रमुख मांगो को लेकर आंदोलन जारी किऐ हुए हैं।
प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने बताया कि प्रदेश व्यापी सामुहिक अवकाश के चलते जिला कलेक्टर सहित सभी उपखंडों के साथ राजस्व मंडल, बाणिज्य कर, पंजीयन मुद्रांक, रसद, आर. टी.ओ. के साथ सरकार की महत्वपूर्ण योजना चिरंजीवी, दुर्घटना बीमा, RGHS जैसे राज्य कार्य पूर्ण तरह ठप हो गयें है |
प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र दाधीच ने कहाँ की सरकार द्वारा लगातार मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी कर रही है जिसके कारण प्रदेशभर के 50 हजार से भी अधिक कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा महापड़ाव में आज हजारों की संख्या में युवा शक्ति शामिल हुई।
सभा को प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी, कमलेश शर्मा, जगदीश चौधरी, अशोक चौधरी, दिनेश स्वामी, इंद्रजीत शर्मा, कैलाश शर्मा, राजेन्द्र चौधरी राकेश शर्मा, रामजीलाल मीणा, भुनेश्व खण्डेलवाल, सुरेन्द्र फोजी, लोकेश वशिष्ठ, गोपाल अवस्थी राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा विनोद गोखरू, प्रतापगढ़ महेश गिरी, बारा नरेंद्र पौराणिक, सहित सैकड़ों राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी महापड़ाव में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.