Airtel का 5G प्लस नेटवर्क पहुंचा लखनऊ, जियो इन शहरों में पहले से दे रहा है सर्विस

नई दिल्ली (हमारा वतन) भारती एयरटेल ने इसी साल अक्टूबर के महीने में भारत में अपना 5जी प्लस नेटवर्क लॉन्च किया था | देश के कई शहरों और हवाई अड्डों पर एयरटेल की सेवा उपलब्ध है | अब एयरटेल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी अपनी 5जी सर्विस पेश कर चुका है | हालांकि लखनऊ में अभी एयरटेल की 5जी सर्विस शहर के चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है, जिसमें गोमती नगर, हजरतगंज, अलीगंज, ऐशबाग, राजाजीपुरम, अमीनाबाद, जानकीपुरम, आलमबाग और विकास नगर और कुछ अन्य चुनिंदा जगह के नाम शामिल हैं | एयरटेल की तरफ से बयान आया है कि वह आने वाले समय में अन्य जगहों पर भी अपना 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराएगी |

Airtel 5G Plus नेटवर्क वाले शहर और एयरपोर्ट – एयरटेल का 5जी प्लस नेटवर्क कुछ शहरों और एयरपोर्ट्स पर उपलब्ध है | यहां हम आपके साथ इन शहरों और एयरपोर्ट की लिस्ट शेयर कर रहे हैं |

Airtel 5G Plus नेटवर्क वाले शहरों –

  • पटना

  • नागपुर

  • दिल्ली

  • मुंबई

  • चेन्नई

  • बेंगलुरु

  • हैदराबाद

  • सिलीगुड़ी

  • नागपुर

  • वाराणसी

  • पानीपत

  • गुरुग्राम

  • गुवाहाटी

  • पुणे

Airtel 5G Plus नेटवर्क वाले हवाई अड्डे –

  • नागपुर में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

  • वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

  • टर्मिनल 2, बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

जियो इन शहरों में है अवेलेबल – जियो भी देशभर में अपनी 5जी सर्विस का विस्तार कर रहा है | जियो ने अपनी 5जी सर्विस को दिल्ली एनसीआर, मुंबई, वाराणसी, राजस्थान के नाथद्वारा, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में उपलब्ध करा दिया है | इसके अलावा जियो गुजरात में भी अपनी 5जी सर्विस शुरू कर चुका है | जियो ने गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में 5G सेवा शुरूआत की है | कंपनी ने अपने एक बयान में बताया है कि दिसंबर महीने के खत्म होने से पहले पूरे कोलकाता में भी 5G सेवा को शुरू कर दिया जाएगा |

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *