मुंबई (हमारा वतन) फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने साल 2001 में ट्विंकल खन्ना से शादी की है। ट्विंकल से पहले हालांकि अक्षय के कई रिलेशनशिप रहे हैं जो उस समय काफी चर्चा में भी रहते थे। अब अक्षय की कोस्टार रहीं शीबा अकाशदीप ने एक्टर को लेकर बात की, उनके साथ रिलेशन को लेकर भी बोला और बताया कि दोनों के बीच क्यों डिफ्रेंस आया।
अक्षय को लेकर क्या बोलीं शीबा :-
दरअसल, शीबा से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अक्षय को डेट किया है? तो इस पर एक्ट्रेस ने पहले लंबा ब्रेक लिया और फिर पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जब आप यंग होते हैं और कल्जोली काम करते हैं तो हो जाता है इश्क। दोनों फिटनेस क्रेजी लोग थे और फैमिली फ्रेंड्स भी। मेरी नानी और उनकी मां कार्ड्स साथ में खेलते थे।’
दिक्कत क्या आई :-
शीबा से फिर पूछा गया कि दोनों के बीच क्या दिक्कतें आईं तो उन्होंने कहा, ‘हम दोनों बच्चे थे। मैंने कभी उस बारे में बात भी नहीं की। मुझे यह फनी लगता है। उस बारे में बात करके क्या फायदा? मुझे तो कई चीजें याद भी नहीं हैं। 3 दशक हो गए हैं उस बात को।’
एक्स के साथ दोस्ती को लेकर पूछे जाने पर शीबा ने कहा, जब आप यंग होते हैं तो बहुत ही इमोशनल होते हैं और इस वजह से आप काफी समय तक नॉर्मल नहीं हो पाते हैं। जब आप यंग होते हो और प्यार होता है तो काफी पावरफुल होता है और जब ब्रेकअप होता है तो वो एक्सप्लोजन की तरह होता है फिर दोस्ती नहीं हो पाती।
शीबा की फिल्में और शोज :-
शीबा के बारे में बता दें कि वह अक्षय के साथ फिल्म मिस्टर बॉन्ड में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह सूर्यवंशी, प्यार का रोग, लहु के 2 रंग, दम और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह टीवी शोज जैसे कुटुम्ब, करिश्मा, नागिन 6 और बातें कुछ अनकही सी में काम कर चुकी हैं।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी