मुंबई (हमारा वतन) बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने लंबे वक्त से बॉलीवुड की फिल्मों से दूरियां बनाई हुई थी। अब उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो से फिल्मों में वापसी की है। फिल्मों में वापसी करने के बाद एक्ट्रेस अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में मल्लिका शेरावत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम करने के अनुभवों को साझा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे एक बार किसी साउथ के डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि ‘हीरो आपकी कमर पर रोटियां सेकेगा।’
जब साउथ के डायरेक्टर ने कहा कि हीरो आपकी कमर पर…
मल्लिका ने साउथ इंडस्ट्री के एक डायरेक्टर के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया, साउथ में एक गाना कर रही थी। मेरे पास डायरेक्टर आए, मैडम, हमें ये दिखाना है कि आप कितनी हॉट हैं। मैं ने कहा ठीक है। डायरेक्टर ने कहा कि तो इस सीन में क्या होगा ना, हीरो आपकी कमर पर रोटियां सेकेगा।”
मल्लिका शेरावत ने काम करने से किया मना :-
मल्लिका ने आगे कहा कि आप सोच सकते हैं कि किसी हिरोइन को हॉट दिखाने का ये आइडिया था उनका। मल्लिका ने बताया कि फिर उन्होंने वो काम करने से मना कर दिया। इसके अलावा, मल्लिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे काम के लिए एक्टर्स को डिप्लोमेटिक होना पड़ता है।
इस फिल्म से मल्लिका ने की थी एक्टिंग की शुरुआत :-
मल्लिका शेरावत के काम की बात करें तो उन्हें साल 2003 में फिल्म ख्वाहिश से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद, मल्लिका साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मर्डर में मुख्य भूमिका निभाती नजर आईं। उन्हें इस फिल्म में कई बोल्ड सीन्स करते देखा गया था। मर्डर फिल्म से मल्लिका को पहचान मिली।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
Perfect news
good news.