कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस हिना खान पर लगा झूठ बोलने का आरोप

मुंबई (हमारा वतन) हिना खान ने पिछले साल फैंस को तब हैरान कर दिया था जब उन्होंने बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है वो भी तीसरे स्टेज का। हालांकि इस बीच वह हमेशा फैंस को इस बीमारी से लड़ने के लिए लोगों को और खुद को भी पॉजिटिव रखती रही हैं। हालांकि कुछ दिनों से एक्ट्रेस रोजलिन खान हिना के कैंसर पर काफी कमेंट कर रही हैं। अब रोजलिन ने गुरुवार को तो एक्ट्रेस की रिपोर्ट शेयर कर दावा किया है कि हिना को तीसरा नहीं बल्कि दूसरा स्टेज का कैंसर है। हिना ने अब इस बीच अपना वीडियो शेयर किया है।

क्या किया हिना ने :-

हिना ने डायरेक्टली तो नहीं पर इनडायरेक्टली रोजलिन को तंज कसा है। वीडियो में आप देखेंगे कि हिना जूस पी रही हैं और उन्होंने बाथरोब पहना है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘इतने में मैं अपने रूम में उस स्टेज पर हूं जहां मुझे किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता। अपने ऑरा को क्लीन कर रही हूं। एक टाइम पर एक सिप।’

इससे पहले हिना ने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें समुद्र के पास वह बीन बैग पर बैठकर आराम कर रही हैं। इस फोटो को शेयर कर हिना ने लिखा, रानी की तरह लाइफ जी रही हूं। बहुत सारा प्यार और प्यार बांटो।

हिना को लेकर क्या बोलीं रोजलिन :-

रोजलिन खान ने रिपोर्ट्स शेयर करते हुए दावा किया है कि हिना खान ने स्टेज 3 कैंसर होने की बात झूठ कही है और उन्हें स्टेज 2 कैंसर है। उन्होंने लिखा था, यह समझने होगा कि पॉपुलर सेलेब्स सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। मुझे बहुत दुख के साथ बताया जा रहा है कि स्टेज 3 कैंसर की बात बढ़ा चढ़ा कर लोगों का ध्यान खींचने के लिए बताई गई है। अगर वह कहतीं कि उन्हें स्टेज 2 कैंसर है…हमारे लिए कैंसर कैंसर है! लेकिन फिर हिम्मत कैसे दिखाती?

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

हमसे जुड़ें :-

फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *