बीकानेर (हमारा वतन) ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकराने के बाद ट्रेलर ने सामने से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक सवार तीन लोगों को ट्रेलर सड़क से नीचे करीब 100 मीटर तक खेत में घसीट ले गया। इससे बाइक सहित तीनों लोग मिट्टी में धंस गए। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा खोदकर तीनों शवों को निकाला। हादसा मंगलवार दोपहर बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र के अरजनसर के पास हुआ।
एडिशनल एसपी ग्रामीण ने बताया कि नेशनल हाईवे संख्या 62 पर मंगलवार दोपहर ट्रेलर बीकानेर की तरफ से टाइल्स भरकर सूरतगढ़ की ओर जा रहा था। मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली अरजनसर से आ रही थी। बाइक सवार तीन जने ट्राॅली के पीछे चल रहे थे। अनियंत्रित ट्रेलर ने पहले ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारी। ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई। इसके बाद अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
ट्रेलर बाइक सहित तीनों लोगों को घसीटते हुए राजमार्ग से करीब सौ मीटर दूर खेत में ले गया। बाइक सहित तीनों जने मिट्टी में दब गए। हादसे के बाद ट्रेलर चालक घटना स्थल से फरार हो गया। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आनन-फानन में जेसीबी मशीन मंगवाकर खड्डा खोदकर बाइक व तीनों लोगों को बाहर निकाला। तब तक तीनों जने की मौत हो चुकी थी।
घटना पर मिले आधार कार्ड से तीनों बाइक सवारों की पहचान शेरपुरा निवासी बीरबल राम मेघवाल (55) पुत्र मूलाराम, कानाराम मेघवाल (35) पुत्र मनीराम और रामस्वरूप मेघवाल (23) पुत्र रामलाल के रूप में हुई। तीनों अरजनसर से बाइक की सर्विस करवाकर अपने गांव शेरपुरा लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर अरजनसर, महाजन, शेरपुरा से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/