भरतपुर (हमारा वतन) जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रेलर से बस जा टकराई। हादसे में बस के ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 24 यात्री घायल हो गए। हादसा भरतपुर के चिकसाना इलाके में मंगलवार देर रात 2 बजे हुआ।
थानाधिकारी ने बताया कि हाईवे किनारे बरसो गांव के पास पत्थरों से भरा ट्रेलर खराब होने पर खड़ा था। इसी दौरान झुंझुनूं से ग्वालियर जा रही स्लीपर बस वहां से गुजर रही थी। बताया जा रहा है जहां ट्रेलर खड़ा था, वहां अंधेरा काफी था। ऐसे में बस ड्राइवर को ट्रेलर दिखाई नहीं दिया और बस ट्रेलर से टकरा गई।
हादसे में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से बिखर गया। घायलों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां समपुर, झुंझुनूं निवासी ड्राइवर कमलेश (40), उसके साथी महलों की ढाणी, झुंझुनूं निवासी विजेंद्र सिंह (40) और ग्वालियर निवासी बंटी (22) की मौत हो गई। वहीं राजापार्क जयपुर निवासी सुनील का SMS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
घटना के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया। घायल शुभम ने बताया कि घटना के दौरान मैं सोया हुआ था। अचानक बस जब ट्रेलर से टकराई तो लोग चिल्लाने लगे। बस ट्रेलर से टकराने के बाद जोर का धक्का लगा। स्लीपर में सो रहे यात्री नीचे गिर गए। आगे वाली सवारियाें के ज्यादा चोट लगी है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/