आदि महोत्सव-2024 : नगर निगम ग्रेटर द्वारा आरआरआर सेन्टर बना मुख्य आकर्षण का केन्द्र

जयपुर (हमारा वतन) जयपुर समारोह-2024 के आयोजनों की श्रृखंला के अन्तर्गत शुक्रवार को केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय, ट्राइफेड एवं नगर निगम ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय ‘‘आदि महोत्सव’’ का शुभारंभ राज्यपाल हरिभाउ किसनराव बागडे़ ने किया । इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री बाबू लाल खराड़ी एवं महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर भी मौजूद रहे।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि जवाहर कला केन्द्र, शिल्पग्राम में 29 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक आदि महोत्सव-2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों जैसे-हाथ से बने हुए ऊनी वस्त्र, क्रोशिया हाथ से बने मुरब्बा (मुलेठी, सौफ), हाथ से बने स्कीन केयर प्रोडेक्ट, रिसाईकलिंग वर्क, कुशन बेडशीट, बैंग, गोट पत्ती वर्क आदि की स्टॉल्स लगाई गई है।

इस प्रदर्शनी की खास बात यह है कि यहां आरआरआर (रिड्यूस, रियूज, रिसाईकल) सेन्टर की स्टॉल्स भी लगाई गई जिसमें आमजन आकर अनुपयोगी सामान जमा करवा सकते हैं जो कि भविष्य में जरूरतमंद के काम आ सकता है।

ट्राइफेड के क्षेत्रीय मैनेजर संदीप शर्मा ने बताया कि इस मेले मे राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड तथा नॉर्थ ईस्ट राज्यों के जनजातीय कारीगर, शिल्पकार भाग ले रह हैं, साथ ही मेला लगभग 120 स्टॉल के साथ 200 से अधिक जनजातीय कारीगर और शिल्पकारों को अपने हस्तनिर्मित उत्पादों जैसें पेंटिंग, कपड़े, आभूषण और वन धन विकास केन्द्रों द्वारा मूल्यवर्धित ऑगैंनिक उत्पादों को बेचने के लिए जनजातीय कारीगरों को प्रतिष्ठित स्थान प्रदान का रहा है।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

हमसे जुड़ें :-

फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *