जयपुर (हमारा वतन) राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर, ब्रह्मपुरी, जयपुर के एनएसएस प्रवृत्ति एवं समाज विज्ञान एवं साहित्यक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ‘हिंदी की महत्ता और वर्तमान परिपे्रेक्ष्य’ विषय पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी का, प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया की अध्यक्षता में ओयाजन किया गया।
इस अवसर पर विचार गोष्ठी की मुख्य संदर्भ वार्ताकार प्रो. सुधा राठी ने हिंदी दिवस की पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए, हिंदी को जनमानस की महत्वगामी व विश्वासगामी भाषा बताते हुए कहा कि हिंदी भाषा भारत की मान भी है और शान भी है।
द्वितीय मुख्य वार्ताकार टोंक महाविद्यालय की सहायक आचार्य डाॅ. प्रणु शुक्ला ने हिंदी भाषा की वैज्ञानिकता और उसके व्यापक स्वरूप को बताते हुए, सदन को अवगत कराया कि अब हिंदी एक वैश्विक उपागम है, अतः विश्वास के साथ निज भाषा बड़ी आशा को विद्यार्थी अपनाी प्रेरणा बनाएं। विद्यार्थियों में आकांक्षा व चिमन सिंह राजपूत ने हिंदी भाषा के समर्थन में काव्य पाठ किया।
एनएसएस प्रभारी विवेक चूलेट व संकाय सदस्य प्रो. नीलम शर्मा, ललिता शर्मा, डाॅ. जितेंद्र लोढ़ा, डाॅ. अजीत सिंह चैधरी आदि ने हिंदी के समर्थन में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को हिंदी भाषा संदर्भित अकादमिक लाभों से रूबरू करवाया। कार्यक्रम का संयोजन व सफल संचालन महाविद्यालय के विद्यार्थी चिमन सिंह व माही ने किया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/