जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
चौमूं (हमारा वतन) एक छोटी सी बच्ची नंदिनी के इस काम की बड़े -बड़े लोग प्रशंसा कर रहे हैं | आप भी जानकर हैरान हो जाएंगे की इस कोरोना महामारी में ये छोटी सी बच्ची क्या काम कर रही है , जबकि बड़े -बड़े लोग अपने जीवन को बचाने के लिए घर पर बैठे हैं |
आइए हम आपको बताते हैं की आखिर नंदिनी ऐसा क्या काम कर रही है जिसकी प्रशंसा बड़े – बड़े लोग कर रहे हैं | जानकारी के लिए आपको बता दें की कोरोना की दूसरी लहर में nsui लगातार सेवा कार्य कर रही है | चौमूं विधानसभा में आर एल सहरिया कालाडेरा कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष चन्द्रकला नागौरी को जिम्मेदारी दी गई है | चन्द्रकला नागौरी की इस टीम में छोटी सी बहादुर कार्यकर्ता नंदिनी जरूरतमंदों को लगातार मास्क बाँट रही है और कोरोना के प्रति सभी को जागरूक कर रही है |
राजस्थान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी भी नंदनी के काम की प्रशंसा कर चुके हैं | उन्होंने कहा की हमें हमारी बहादुर बेटी पर गर्व है ,इससे हम सब बड़ों को भी सीख मिलती है की कोरोना महामारी से बचाव ही इलाज है |