जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
चौमूं (हमारा वतन) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाडेरा में आधुनिक मेडिकल उपकरणों सहित एक एंबुलेंस क्रय करने हेतु विधायक रामलाल शर्मा ने आज विधायक कोष से 20 लाख रुपए की अनुशंसा कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर को भेजी है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कालाडेरा सीएचसी के औचक निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा अस्पताल के प्रति कई गंभीर शिकायतें विधायक शर्मा को की थी। जिसके उपरांत विधायक रामलाल शर्मा ने कालाडेरा सीएचसी में संसाधन एवं चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार करने की 50 लाख रुपयों की घोषणा की थी। जिसके लिए विधायक रामलाल शर्मा ने सीएचसी का कायापलट करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं और सीएचसी कालाडेरा के लिए सोनोग्राफी मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन, ईसीजी मशीन, नवजात शिशु चिकित्सा यूनिट की स्थापना (एनबीएसयू) एवं अन्य चिकित्सा सुविधाओ हेतु अधिकारियों को तकनीमा बनाने के लिए फ़ाइल प्रेषित की जा चुकी है, शीघ्र ही तकनीमा आने के उपरांत उक्त उपकरणों के क्रय करने के लिए विधायक कोष से अनुशंसा की जा सकेगी।
विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि ग्रामवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए कालाडेरा सीएचसी में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसी क्रम में आज मैंने आधुनिक मेडिकल उपकरणों सहित एक एंबुलेंस क्रय करने हेतु 20 लाख रुपए की अनुशंसा की है। इससे ग्रामवासियों को सुविधा मिलेगी और दूरदराज गंभीर बीमार मरीजों या दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी।