जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बड़ी सावधानी से रणनीति तैयार कर रही है। पिछले दो चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ रहा। ऐसे में क्लीन स्वीप से बचने के लिए कांग्रेस अपने दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है।
चर्चा है कि आधा दर्जन से अधिक दिग्गज नेता बीजेपी की तर्ज पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सीटों पर जाकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रही है। इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के बायोडाटा भी लिए जा रहे हैं।
सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस अपने दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जोधपुर, गोविंद सिंह डोटासरा को सीकर, बायतु विधायक हरीश चौधरी जैसलमेर बाड़मेर से चुनाव मैदान में उतार सकती है।
इसी तरह बीकानेर लोकसभा सीट से गोविंदराम मेघवाल के चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है। इसी तरह सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, अशोक चांदना के नाम पर भी कांग्रेस दांव खेल सकती है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.