भरतपुर (हमारा वतन) राजस्थान के डीग जिले में विगत देर रात श्रद्धालुओं को खाटू श्याम से लेकर आ रही एक निजी बस के ऊपर हाई टेंशन बिजली का तार गिर गया | बिजली के हाईटेंशन लाइन बस के ऊपर गिरने से बस में करंट दौड़ गया और बस में सवार लगभग 15 श्रद्धालु घायल हो गए | घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
बताया गया है की डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के भटावली गांव के पास चलती बस पर अचानक हाई टेंशन बिजली का तार गिर पड़ा | जिससे बस में करंट दौड़ गया और करंट की वजह से बस में धमाके के साथ बस के टायर जल गए | इस दौरान बस में सवार श्रद्धालु गन झुलस गये | बस में अचानक करंट आने से बस में सवार श्रद्धालुओं में अफरा – तफरी मच गई |
स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली ऑफिस को कॉल करके सूचना दिया गया, जिसके बाद बिजली सप्लाई को बंद कराया गया | वहां मौजूद लोगों ने बस के अंदर बैठे श्रद्धालुओं को बाहर निकाल कर घायल हुए श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहां श्रद्धालुओं का इलाज जारी है |
बस में सवार श्रद्धालु नरेन्द्र ने बताया है की सभी श्रद्धालु डीग जिले कुम्हेर थाना क्षेत्र के पपरेरा गांव के रहने वाले है | लगभग 85 लोग गांव से खाटू श्याम दर्शन करने गए थे | खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद निजी बस में सवार होकर गांव पपरेरा लौट रहे थे तभी अचानक बिजली का तार बस के ऊपर आ गिरा | अचानक बस में करंट की वजह से धमाके होने लगे उसके बाद स्थानीय लोगों ने हमारी मदद की और बस से बाहर निकाल कर अस्पताल भर्ती कराया |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157
Elijah Finley