सीकर (हमारा वतन) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानासी का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी |
कार्यक्रम के दौरान भामाशाहो का सम्मान किया गया | कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि मुकेश माहिच, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि महावीर मातवा, बनवारी फगेडिया ,मामराज मातवा, श्रवण कुमार फगेडिया, पंच रामदेव, राकेश पारीक, रामवतार फगेडिया मंचस्थ अतिथि थे ।
संस्था प्रधान सोहनलाल रूहेला ने अतिथियों का आभार जताया । कार्यक्रम का संचालन शिवभगवान खटीक ने किया। शारीरिक शिक्षक मनोज पाण्डेय व प्रियंका महला के निर्देशन में विद्यार्थियों ने शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.