जयपुर (हमारा वतन) श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय, कंवरनगर ब्रह्मपुरी, जयपुर में हवामहल क्षेत्र के विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य की सादर उपस्थिति एवं मुख्य आतिथ्य में कॉलेज शिक्षा, राज्य सरकार द्वारा निर्देशित, महाविद्यालय स्तरीय खेलकूद सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य का प्रवेश द्वार पर तिलकार्बन एवं मंगलाचरण से स्वागत किया। प्राचार्य प्रो सुमन भाटिया एवं महाविद्यालय स्टाफ ने पुष्पगुछ एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया, साथ ही राजकीय कन्या महाविद्यालय, गणगौरी बाजार के प्राचार्य प्रो. ओ.पी. मीणा व राजकीय कन्या महाविद्यालय, गंगापोल के प्राचार्य प्रो. हेमन्त पारीक उपस्थित रहे।
विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य ने महाविद्यालय परिसर का अवलोकन कर प्राचार्य से महाविद्यालय संचालन संबंधी विविध समस्याओं के बारे में बैठक ली, जिसमें प्राचार्य प्रो सुमन भाटिया ने महाविद्यालय की तात्कालिक समस्याओं से विधायक को रूबरू करवाते हुए उपचारात्मक सहायता की मांग की, साथ ही विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने महाविद्यालय में विशिष्ट व उपचारात्मक कक्षाएं प्रारम्भ करने का सुझाव दिया।
खेल सप्ताह का उद्घाटन करते हुए, क्षेत्रीय विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने खेलों के महत्व को सर्वांगीण विकास का आधार बताते हुए, विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचन में कहा कि विद्यार्थियों को सदैव अपने हित के साथ, राष्ट्र हित को भी साधना चाहिए, इसके लिए विद्यार्थी अपने गुरूओं के नेतृत्व में राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को केन्द्र में रखकर अपने व्यक्तित्व का निर्माण कर तब जाकर कहीं उज्ज्वल भारत का निर्माण होगा।
प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया ने अपने उद्बोधन में क्षेत्रीय विधायक का महाविद्यालय आगमन पर आभार जताते हुए कहा कि हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में यह महाविद्यालय अपनी परम्परानुसार अनेक नए मानदंड और गढेगा। महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. विवेक कुमार चूलेट के नेतृत्व में महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने कक्षावार रस्सा-कसी तथा फुटबॉल में भाग लिया।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक तथा स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। धन्यवाद वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. रजनी मीणा, तथा संचालन एसोसियेट प्रो. ललिता शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रो. नीलम शर्मा, डॉ. अजीत सिंह चौधरी, डॉ. संजय शर्मा एवं महेश मीणा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.