लक्षमनगढ (हमारा वतन) राजस्थानी परिवार दिल्ली की ओर से द्वारका सेक्टर 23 के रॉयल पैलेस ,राधा स्वामी सत्संग के पीछे न्यू दिल्ली 75 में नववर्ष स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान आयोजित हुआ। इस अवसर पर राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ l
समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय विदेश सेवा में कार्यरत अलवर निवासी सतवीर सिंह, भारतीय प्रशासनिक सेवा के सीनियर ऑफिसर डॉक्टर केडी सिंह थे । जबकि एसीपी रिछपाल बुखर, एसीपी किशोर कुमार रेवाला, एसीपी राजवीर लांबा, रिटायर्ड एसीपी समय सिंह मीणा, एसएचओ डाबरी धनंजय, प्रताप सिंह, डायरेक्टर आस्था कंस्ट्रक्शन सुमेर मांड्या, सीटीओ अरुण कुमार डूडी, अशोक कुमार हुड्डा, डीजीपी सीआरपीएफ झाडोदा, डॉ पंकज कटारा, डॉक्टर शिप्रा नयन हार्डिंग हॉस्पिटल, डॉ राजेश यादव, एडवोकेट राजेंद्र धायल, करनल प्रमोद कुमार, प्रोफेसर बजरंग सिंह वर्मा प्रोफेसर बुधवार साहब, मधुबाला राजपुरोहित पायलट विशिष्ट अतिथि रहे ।
कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रालय से आए हुए सीनियर ऑफिसर्स, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस व न्यायिक विभाग से जुड़े हुए कर्मचारियों की गरिमा में उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ l समारोह में प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया । जिनमें दसवीं व बारहवीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चे व मेडिकल, क्लैट, एमबीए, इंजीनियरिंग व प्रशासनिक सेवा में चयनित तथा हाल ही में पुलिस, शिक्षा , स्वास्थ्य व अन्य विभागों से रिटायर्ड कर्मचारियों को भी वरिष्ठ नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर डॉ किशोर रेपस्वल के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जबकि आकाश इंस्टीट्यूट की ओर से मेडिकल व इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए विधार्थियों की काउंसलिंग करवाई गईl जबकि इस्कॉन टेंपल द्वारका की टीम द्वारा शानदार कृष्ण भक्ति पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जबकि राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल अशोक जालौर निवासी योगा में 11 बार नेशनल अवार्ड जीत चुके द्वारा योग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में राजस्थानी ड्रेस के लिए आराध्या चौधरी, हरिराम व निकिता मील व महेंद्र सिंह सीनियर सिटिजन को भी पुरस्कृत किया गया l
समारोह में राजस्थानी परिवार दिल्ली कोर टीम के सदस्य डॉक्टर किशोर रेपस्वल, एडवोकेट सुरेंद्र चौधरी, राजेंद्र, सुमेर, विक्रम महला, विकास महला, दुर्गाराम गोदारा, महेंद्र डूडी, रामचंद्र, ख्यालिया, राजेंद्र ढाका, राजेश ढाका, मनदीप सिंह, एसआई लक्ष्मण चौधरी, सुमेर धाभाई, ताराचंद, झाबर, धर्मेंद्र खरवा, मुरलीध, बीएल पूनिया, हरफूल साइ, मनोज खटकड़, एचपी मीना, रघुवीर तेतरवाल, नेमीचंद बुलडक, बाना राम, मक्खन कुड़ी, ओम प्रकाश, धर्मेंद्र बगड़िया सहित राजस्थानी मौजूद रहे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.