राजस्थानी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए हुआ राजस्थान सिने महोत्सव का आयोजन, रंगारंग प्रस्तुतियां, फोक डांस और थीम सॉन्ग के साथ 4 दिवसीय कार्यक्रम का समापन
जयपुर (हमारा वतन) राजस्थानी सिनेमा को बढ़ावा देने और उसे दक्षिण सिनेमा की तर्ज पर विकसित करने के उद्देश्य के साथ आयोजित हुआ | राजस्थान सिने महोत्सव का रंगारंग अंदाज में समापन हो गया। खासा कोठी स्थित माया इंटरनेशनल होटल में आयोजित 4 दिवसीय इस समारोह में करीब 15 राजस्थानी भाषा की फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी गयी जिसका सिनेमा प्रेमियों ने लुफ्ट उठाया।
फिल्मी समारोह में शाम को कॉलेज के बच्चों ने रैंप वॉक की। समारोह के आखिरी दिन न्यू ईयर पार्टी का आयोजन करते हुए ओपन डीजे म्यूजिक कॉन्सर्ट और ओपन डिस्को रखा गया जिसमें म्यूजिक लवर्स जमकर थिरके | राजस्थानी सिनेमा को पसंद करते वालों के लिए ओटीटी प्लेटफार्म ‘टॉकीज 24’ ऐप लॉन्च किया गया है। इस एप पर 100 से अधिक फिल्में राजस्थानी भाषा में उपलब्ध हैं। मोबाइल पर डाउनलोड कर इन सभी फिल्मों का मजा लिया जा सकता है।
एन.के मित्तल एंड एल.एस फिल्मस की ओर से 25 से अधिक राजस्थानी प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। उम्मीद है कि इस साल के अंत में 25 फिल्में फ्लोर पर आएंगी जिन्हें बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। राजस्थानी भाषा से जुड़े इन प्रोजेक्ट्स में 300 से अधिक स्थानीय कलाकारों को राजस्थानी सिने जगत में काम करने का अवसर मिलेगा जिसमें एक्टर, डायरेक्टर्स, राइटर्स, सिंगर और बैकग्राउंड डांसर्स शामिल हैं।
राजस्थान सिने महोत्सव के अंतिम दिन मूवी स्क्रीनिंग के बाद एन.के.एम.अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया। अवॉर्ड शो में राजस्थानी सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कलाकारों, एक्टर, राइटर्स, सिंगर्स, निर्देशक सहित अन्य अन्य प्रसिद्ध हस्तियों की ओर से 21 कैटेगिरी में एन.के.एम. राजस्थान सिने अवॉर्ड दिए गए। अवॉर्ड शो के बाद लाइव म्यूजिक, फोक डान्स, लाइव फैशन शो और ओपन एयर डिस्को ने समां बांधा। इस दौरान फैशन, एक्टिंग और म्यूजिक शो का फाइनल ग्रांड फिनाले भी रखा जिसमें फाइनल राउंड के लिए सलेक्ट हुए प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर जमकर तालियां लूटी |
फिल्म निर्माता नंद किशोर मित्तल, लेखक एवं डायरेक्टर लखविंदर सिंह, प्रसिद्ध साहित्यकार इकराम राजस्थानी, फिल्म निर्माता त्रिलोक नवलखा व गोपाल शर्मा, संगीत निर्देशक पं. जयदेव शास्त्री, निज़ाम खान, इस्माइल खान, राखी गुप्ता, उषा जैन, माही कटारिया व पवन भगत सहित अन्य जानी मानी हस्तियों ने इस महोत्सव में अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.