जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। एक तरफ जहां राजस्थानी भाषा में शपथ को लेकर विवाद हुआ तो संस्कृत में शपथ लेकर दो मुस्लिम विधायक चर्चा में आ गए। डीडवाना से निर्दलीय विधायक यूनुस खान और अलवर के रामगढ़ से जीते जुबेर खान ने संस्कृत में ईश्वर की शपथ ली।
3 दिसंबर को जब राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए तो डीडवाना सीट पर यूनुस खान कांग्रेस और भाजपा को चौंकाते हुए विजेता घोषित हुए। यूनुस खान ने कांग्रेस के चेतन सिंह चौधरी को 2392 वोट से हराया। यूनुस खान को 70952 वोट हासिल हुए। इस सीट पर भाजपा के जीतेंद्र सिंह तीसरे नंबर पर रहे।
यूनुस खान भाजपा के नेता रहे हैं। उनकी गिनती राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी नेताओं में होती थी। उन्होंने भाजपा से डीडवाना सीट से टिकट मांगा था। लेकिन भाजपा ने यहां से जीतेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया। टिकट कटने से नाराज हुए यूनुस चुनाव में निर्दलीय उतरे और जीत हासिल करने में कामयाब रहे।
कांग्रेस के विधायक जुबेर खान ने भी संस्कृत में शपथ ली। जुबेर खान रामगढ़ सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। रामगढ़ सीट पर जुबैर खान ने 19696 वोट से जीत हासिल की। इस सीट पर दूसरे स्थान पर आजाद समाज पार्टी के सुखवंत सिंह दूसरे नंबर पर रहे जबकि भाजपा के जय आहूजा तीसरे स्थान पर रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.