जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान को कल नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। 12 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में नए मुख्यमंत्री ने नाम का एलान हो सकता है। पार्टी पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांड़े और विनोद तावड़े के आज जयपुर पहुंचने के आसार है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणाम सामने आने के 9 दिन बाद भी भारतीय जनता पार्टी अभी तक मुख्यमंत्री के नाम लेकर कोई फैसला नहीं कर पाई है। जबकि रविवार को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया गया। विष्णुदेव साय को राज्य की कमान सौंपी गई है।
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का इंतजार खत्म हो गया है | बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है | मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आए थे, वहीं इसके आठ दिन बाद पार्टी आलाकमान ने उनका नाम फाइनल कर दिया है |
मोहन यादव मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे | लेकिन राजस्थान में अभी तक यही तय नहीं है कि विधायक दल की बैठक कब होगी। हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि अब यह बैठक मंगलवार को होगी।
बता दें शनिवार को खबर आई थी कि सोमवार को विधायक दल की बैठक हो सकती है लेकिन आज सोमवार को सूत्रों के हवाले से खबर आई कि अब विधायक दल की बैठक कल यानी मंगलवार को होगी। भाजपा ने विधायक दल की बैठक से पहले विधायकों को किसी नेता से मिलने पर रोक लगाई है।
इसके बावजूद रविवार को एक दर्जन से ज्यादा विधायक वसुंधरा राजे और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मिले थे। चर्चा तो यह भी है कि कई नेता विधायकों को फोन कर मुख्यमंत्री के लिए ‘समर्थन’ करने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले वसुंधरा राजे के दिल्ली के चक्कर लगे। उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
सियासी जानकारों का कहना है कि जो भी मुख्यमंत्री बनेगा। वह लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ही बनाया जाएगा। ऐसे में संभावना है कि जातीय समीकरणों का ध्यान रखा जा सकता है। इससे पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय से आने वाले विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान करते हुए भविष्य की रणनीति के कई निशाने एक साथ साधने की कोशिश की है। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की तरह ही राजस्थान में दो डिप्टी सीएम बना सकते है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.